रायगढ़

मोबाइल के विवाद पर सहकर्मी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
22-Aug-2024 8:23 PM
मोबाइल के विवाद पर सहकर्मी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 अगस्त। थाना पूंजीपथरा क्षेत्र के जेओन प्लांट कर्मी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक, जयसिंह मेश्राम (58) जो पिछले एक वर्ष से जेओन प्लांट में फर्नीस हेल्फर के पद पर कार्यरत था, कि हत्या के आरोप में उनके साथी बिलीयम भगत (55) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

घटना 19 अगस्त की है, जब जयसिंह मेश्राम और बिलीयम भगत शाम 4 बजे तुमीडीह बाजार से लौट रहे थे। बाजार से वापस आते समय, जयसिंह ने बिलीयम भगत का मोबाइल फोन मांगा, जिसे वापस मांगने पर जयसिंह ने देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ।

रात लगभग 8 बजे, बिलीयम भगत ने जयसिंह के कमरे में जाकर फिर से मोबाइल फोन मांगा, जिस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान, बिलीयम भगत ने उत्तेजित होकर पास में रखे टंगिया से जयसिंह के सिर, कान और कलाई पर वार किया, जिससे गंभीर चोटें आईं। अन्य कर्मचारियों ने जयसिंह को तत्काल शासकीय अस्पताल रायगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही, थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा अपने स्टाफ के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बिलीयम भगत को हिरासत में लिया। थाना पूंजीपथरा में मर्ग जांच पर हत्या की धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बिलीयम भगत को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट