रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अगस्त। ग्राम चिराई पानी के मोड़ में एक तेज रफ्तार से आ रही कोयले से भरी डंपर अचानक पलट गई, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा।
घटना ग्राम चिराई पानी के मोड़ पर घटी, जो कि एक संकरी सडक़ है और जहां पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने में हमेशा जोखिम बना रहता है। यह मोड़ कई दुर्घटनाओं का गवाह रहा है, क्योंकि यहाँ सडक़ संकरी और घुमावदार है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कोयले से भरी डंपर अत्यधिक तेज रफ्तार से उस मोड़ पर पहुंची। चालक ने शायद यह नहीं समझा कि मोड़ पर अचानक से गाड़ी की गति को नियंत्रित करना कितना मुश्किल हो सकता है। परिणामस्वरूप, गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई।
डंपर के पलटने के साथ ही एक भयानक स्थिति उत्पन्न हो गई। सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार राहगीरों ने जैसे ही देखा कि डंपर पलट रही है, उन्होंने तुरंत अपनी मोटरसाइकिल को रोका और मुश्किल से अपनी जान बचाई। यदि वे कुछ सेकंड और देर करते, तो शायद वे इस भयानक दुर्घटना का शिकार हो जाते।
कुछ लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस बार स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी। यदि मोटरसाइकिल सवार समय पर नहीं रुकते, तो यह दुर्घटना एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी।
ग्राम चिराई पानी के मोड़ पर हुई यह दुर्घटना न केवल एक चेतावनी है, बल्कि हमारे यातायात और सडक़ सुरक्षा के नियमों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।