रायगढ़

स्कार्पियो की ठोकर, बाईक सवार युवक की मौत, एक घायल
20-Aug-2024 6:55 PM
स्कार्पियो की ठोकर, बाईक सवार युवक की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 अगस्त। रायगढ़ जिले में सोमवार की दोपहर स्कार्पियो और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत की घटना में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक बालिका को गंभीर अवस्था में रायपुर रिफर किया गया है। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदनपुर चौक के पास सोमवार की दोपहर 2 बजे स्कार्पियो क्रमांक सीजी एई 8412  और बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में बाईक सवार युवक निखिल दास महंत 21 साल निवासी बांगो कालोनी ठुसेकेला की सिर में अधिक चोट लगने और अधिक खून बहने की वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं बाईक में सवार एक बालिका मेघावी महंत 11 साल को गंभीर अवस्था में रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था जहां से उसे रायपुर रिफर किये जाने की बात कही जा रही है। वहीं मयंक दास 14 को भी मामूली चोट लगने की बात कही जा रही है।

बाईक चला रहे युवक की हुई मौत

बताया जा रहा है कि बाईक में सवार मेघावी महंत और मयंक कोरबा के बालको से रक्षा बंधन के अवसर पर खरसिया के बांगो कालोनी आये थे और खरसिया के बांगो कालोनी ठुसेकेला निवासी निखिल के साथ खरसिया की तरफ किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे, इसी दौरान स्कार्पियो की ठोकर से बाईक चला रहे निखिल दास महंत की मौत हो गई। 

स्कार्पियो चालक की हुई शिनाख्त

खरसिया पुलिस ने बताया कि बाईक सवारों को ठोकर मारने के बाद स्कार्पियो चालक विवेक पटेल निवासी बोतल्दा दुर्घटनाकारी वाहन को थाने में खड़ी करके अपने घर चला गया है। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

ग्रामीणों ने शुरू किया चक्काजाम

स्कार्पियों की ठोकर से युवक की मौत के बाद शव के पीएम पश्चात परिजनों एवं गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बोतल्दा तिराहे के पास शव को सडक़ पर रखकर 5 लाख रूपये मुआवजे की मांग एवं आरोपी स्कार्पियो चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।   


अन्य पोस्ट