रायगढ़

सो रही माँ -बेटी को साँप ने काटा बेटी की मौत, माँ अस्पताल में
20-Aug-2024 6:48 PM
सो रही माँ -बेटी को साँप ने काटा बेटी की मौत, माँ अस्पताल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 अगस्त। रायगढ़ जिले मे घर में सो रही मां और उसकी बेटी को जहरीले सांप के काटने से मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं उसकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार जारी है। पूरा मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के  लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनेकेला निवासी कुमारी पैकरा बीती रात खाना खाकर अपनी 10 साल की मासूम बेटी डालेश्वरी पैंकरा के साथ जमीन में सोई थी। बताया जा रहा है  देर रात करीब 2 से 3 बजे के आसपास मासूम बच्ची और उसकी मां को सोते समय जहरीले साँप ने काट लिया। दोनों की हालत बिगडऩे के  बाद परिजनों ने देखा की दोनों के शरीर में साँप काटने के निशान थे। जिसके बाद दोनों को तत्काल लैलूंगा अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहाँ प्रारंभिक उपचार में ही मासूम की मौत हो गई वहीं उसकी मां का उपचार जारी है।

बहरहाल परिजनों ने साँप काटने से मासूम बच्ची की मौत की सूचना लैलूंगा थाने में दे दी है, जिसके बाद लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट