रायगढ़

निर्माणाधीन एकलव्य स्कूल के साईड से सरिया पार, जुर्म दर्ज
19-Aug-2024 4:44 PM
निर्माणाधीन एकलव्य स्कूल के साईड से  सरिया पार, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गणेशपुर में निर्माणाधीन एकलव्य स्कूल के साईड से हजारों रूपये के सरिया चोरी चले जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

पूंजीपथरा थाना में पीडि़त युवक शिखर अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलत: रायपुर का रहने वाला है। पीडि़त ने बताया कि धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशपुर में बालाजी कंस्ट्रक्शन को आवासीय एकलव्य स्कूल बनाने का ठेका मिला है। जहां वह सुपरविजन का काम करता है। इस दौरान बीच-बीच में रायपुर आना-जाना करता है। साईड एवं सामान की देखरेख के लिये साईड इंजीनियर हिमांशु देवांगन एवं अन्य कर्मचारी वहां कार्यरत हैं।

शिखर अग्रवाल ने बताया कि निर्माण कार्य चलने से साईड में गिट्टी, सरिया, सीमेंट अन्य सामान खुले में बिखरा पड़ा है, 16 अगस्त की रात करीब 08 बजे चैकीदार सिविल लकड़ा ने फोन कर बताया कि कुछ सरिया कम हो रहा है। लगातार कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही कल दोपहर करीब 3 बजे ग्राम गणेशपुर धरमजयगढ़ में निमार्णाधीन आवासीय एकलव्य स्कूल के पास जाकर देखा तो साईड में रखे सरिया करीबन दो ढाई टन कीमत करीब 90 हजार रूपये आसपास नहीं था। काफी खोजबीन करने के बावजूद उक्त सरिया का पता नहीं चलने पर उनके द्वारा साईड इंचार्ज के मोबाइल नंबर पर संपर्क किये जाने पर उसका मोबाइल बंद आया।

शिखर अग्रवाल के द्वारा अपने ही साईड इंचार्ज पर सरिया की चोरी करने की आशंका जताते हुए धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। धरमजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


अन्य पोस्ट