रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त। नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला रेंज में अवैध रूप से करंट प्रवाहित तार बिछाकर वन्यप्राणी का शिकार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला रेंज के अंतर्गत आने वाले गोमर्डा अभ्यारण के जंगल में 10 अगस्त को कुछ शिकारियों के द्वारा वन्यप्राणियों के लिये शिकार के लिये बिछाये गए 11 हजार केवी करंट तार के संपर्क में आने से एक बायसन घायल हो गया था। इस घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को अगले दिन मुखबिर से जरिये मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने घायल बायसन को ढूंढकर उसका उपचार शुरू कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि घायल बायसन की उपचार के दौरान ही पांच दिनों बाद मौत हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम तत्काल एक्सन मोड में आते हुए जंगल में करंट लगाकर अवैध शिकार करने वालों की पतासाजी में जुटी हुई थी, इसी दौरान वन विभाग की टीम ने सर्चिंग के दौरान जंगल से करंट निकालते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है।
वन विभाग की टीम ने वन्यप्राणियों के लिये बिछाये गए करंट से बायसन की मौत होने के बाद चार आरोपी अस्सी निषाद, खीरसागर निषाद, पीताम्बर निषाद तीनों निवासी खम्हारपाली के अलावा देवसिंह बरिहा निवासी नवापाली के पास से वन विभाग की टीम ने शिकार में उपयोग किये जाने वाले जेआई तार व टांगी को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा अपराध दर्ज कर चारो आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया है।