रायगढ़

मांड नदी किनारे गाय की हत्या, एक बंदी
19-Aug-2024 4:36 PM
मांड नदी किनारे गाय की हत्या, एक बंदी

रायगढ़, 19 अगस्त। रायगढ़ जिले में स्थित धरमजयगढ़ क्षेत्र में गौ वंश की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के सीमावर्ती इलाके के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना हुई है। जहां मांड नदी किनारे आरोपियों ने एक गौ वंश की हत्या कर दी। इस वारदात में शामिल आरोपियों में से एक को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के ठाकुरपोड़ी पंचायत के नवापारा कस्बे में गौ वंश की हत्या की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि मांड नदी किनारे आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। टीआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल एक्टिव हुई और हत्याकांड में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। 


अन्य पोस्ट