रायगढ़

जगन्नाथ मंदिर में अखण्ड नाम यज्ञ में शामिल हुए वित्त मंत्री
19-Aug-2024 2:41 PM
जगन्नाथ मंदिर में अखण्ड नाम  यज्ञ में शामिल हुए वित्त मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त।
रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पड़ीगाँव मेें स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित अखण्ड नाम यज्ञ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं रायगढ़ पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना एवं आरती करते हुए आर्शीवाद प्राप्त कर प्रदेशवासियों की सुख शांति समृद्धि की कामना की।

अखण्ड नाम यज्ञ में कीर्तन मंडलियों द्वारा 24 घंटे लगातार हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन करते हुये यज्ञ स्थल में फेरी लगाया गया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राम नाम यज्ञ भक्ति व समर्पण का अनुष्ठान है, जो दिव्य अनुभव की प्राप्ति का साधन है। पुसौर के ग्राम पड़ीगांव में राम नाम यज्ञ में शामिल होकर आत्मिक शांति का अनुभव हुआ। प्रभु जगन्नाथ के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नामयज्ञ एक बड़े धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव की तरह संपन्न किया जाता है, पूरा क्षेत्र हरे राम हरे राम राम राम... हरे हरे, हरे कृष्णा हरे.. कृष्णा कृष्णा हरे हरे के साथ संगीतमय कीर्तन अखंड मंत्रोच्चारण से गुंजायमान रहता है।


अन्य पोस्ट