रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अगस्त। नाबालिग लडक़ी को भगाने और रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 6 अगस्त को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी बेटी 5 अगस्त को स्कूल गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घरवालों को शक था कि सुमित सोनवानी, निवासी झरियापाली, उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 7 अगस्त 2024 को नाबालिग को बरामद किया। पीडि़ता ने अपने बयान में बताया कि सुमित सोनवानी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने घर ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले में धारा 87, 64, 65 बी.एन.एस. और 4, 6 पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ीं। पीडि़ता का बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया और बाल कल्याण समिति से काउंसलिंग कराई गई।
घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार सोनवानी (25) को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसका उपयोग किया गया मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।