रायगढ़

संत निरंकारी चौरिटेबल ट्रस्ट ने किया शताधिक पौधों का रोपण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अगस्त। रविवार को संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 600 से अधिक स्थानों पर ‘विशाल वृक्षारोपण अभियान’ के रूप में किया जा रहा है। जिसके तहत संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन रायगढ़ ने भी पौधरोपण किया, जिसमें इंडस्ट्रीज एरिया के पास 45 पौधे और कृष्ण वाटिका में 60 पौधे लगाए गए।
संत निरंकारी मिशन रायगढ़ शाखा की प्रमुख पुष्पा मेहानी ने बताया कि आज सेवादल के सदस्यों ने मिलकर 105 पौधे एक पौधा मां के नाम, एक पौधा पिता के नाम लगाए, क्योंकि पिता जब कमा कर लाता है तब मां भोजन बनाती है। कोरोना काल में शुरू हुई परियोजनादृ वननेस वन परियोजना का आरम्भ कोरोना काल में 2021 में हुआ जब ऑक्सीजन की कमी ने वृक्षों के महत्व को समझाया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन ने अगस्त, 2021 में अपनी हरित पहल के तहत एक मेगा प्रोजेक्ट वननेस वन लॉन्च किया। सतगुरू माता के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग डेढ़ लाख के करीब पौधे रोपित किये गये।
इन पौधों की समुचित देखभाल मिशन के स्वयंसेवक एवं सेवादार महात्माओं द्वारा तल्लीनतापूर्वक की गई जिसके परिणामस्वरूप वर्ष दर वर्ष निरंतर इनकी संख्या में वृद्धि हो रही है और अब यह संख्या बढक़र 2.50 लाख के करीब पहुंच गई है। मिशन के भक्त और सेवादार वननेस वन के इन स्थलों की देखभाल कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि प्रकृति संरक्षण की दिशा में निरंकारी मिशन द्वारा इस प्रकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना एक सराहनीय कदम है जिसकी वर्तमान में नितांत आवश्यकता भी है।