रायगढ़

16 लाख के गुम मोबाइल बरामद, मालिकों को बांटे
09-Aug-2024 5:19 PM
16 लाख के गुम मोबाइल बरामद, मालिकों को बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 अगस्त। पुलिस टीम की सायबर सेल की टीम ने जिले के अलग-अलग इलाकों से चोरी व गुम हुए मोबाईल को फिर से बरामद करके उनके मालिकों को वापस करने का एक नया रिकार्ड बनाया है। सायबर सेल ने तीन महीने के भीतर चोरी तथा काम के दौरान गुम हुए 103 विभिन्न कंपनियों की मोबाईल जिनकी कीमत करीब 16 लाख रूपये है उन्हें जांच के बाद न केवल बरामद किया बल्कि परेशान उन मालिकों को वापस किया। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि एक चोर ने तो बकायदा कोरियर के जरिये पुलिस को मोबाईल भेजकर अपनी ईमानदारी भी दिखाई है।

रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में इक_ा हुए उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही थी जिनका मोबाईल तीन महीने पहले या तो चोरी हो गया था या फिर गुम हो जाने से उनके बैंक संबंधी या अन्य कागजात मोबाईल में ही रह जाने से दिक्कत हो रही थी। अब उनके गुम हुए मोबाईल सायबर सेल की टीम ने अपनी कड़ी मेहनत के बाद बरामद करते हुए उनके हाथों में वापस थमा दिये हैं। मोबाईल वापस मिलने के बाद वे कहते हैं कि उन्हें पुलिस की इस पहले से खासी खुशी हासिल हुई है चूंकि उन्हें विश्वास नही था कि फिर से उनका मोबाईल वापस मिल पाएगा।

वहीं इस पूरे मामले में जिले के साइबर सेल प्रभारी का कहना है कि समय-समय पर उन्हें मोबाईल चोरी व गुम होनें की जानकारी विभिन्न थानों से मिलती है और उनकी टीम जांच करते हुए उन चोरों तक पहुंच जाती है जो इन्हें चोरी करने के बाद या तो बेचने की फिराक में रहते हैं या फिर उन्हें ठिकाने लगाकर मोटी रकम का जुगाड खोजते हैं। बातचीत के दौरान सायबर सेल प्रभारी ने यह भी बताया कि पार्सल व कोरियर के जरिये मोबाईल भेजने वाले चोर पुलिस के सामने नहीं आना चाहते और वे ईमानदारी से पुलिस जांच के डर से कोरियर का सहारा लेकर उन्हें मोबाईल भेज देते हैं। ऐसा अक्सर होता है। कि कुछ लोग इसका सहारा लेकर उन्हें मिलने वाला मोबाईल जांच के डर से वापस भेज देते हैं।


अन्य पोस्ट