रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अगस्त। जिले में बाजार गई महिला के बैग से तीन अज्ञात महिलाओं के द्वारा नगदी रकम समेत सोने चांदी के जेवरात की पलक झपकते चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर क्षेत्र के कसेरपारा में रहने वाली महिला उतराबाई रोहिदास ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी सहेली लक्ष्मी के साथ सब्जी खरीदने बाजार गई हुई थी।
इस दौरान उसने अपने दाहिने हाथ में एक थैला रखा था जिसमें 12 हजार रूपये नगद के अलावा सोनें चांदी के जेवरात थे। बाजार के अंदर एक अज्ञात महिला के द्वारा थैले में रखे नगदी रकम और सोनें चांदी के जेवरात जिसकी कीमत करीब 45 हजार की चोरी कर ली गई।
तीन अज्ञात महिलाओं ने की चोरी
महिला ने बताया कि बाजार में एक महिला अपनी दो साथियों के साथ मेरे से दो बार टकराई जिससे मुझे थोड़ा अटपटा लगा तभी मैं अपने झोला जिसमें 12 हजार रूपये नगद व सोने की कान की बाली, एक सोने की माला, करीब 10 तोला चाँदी की पायल, बच्चे का चांदी का 3 जोड़ा पायल व 2 नग सोने की नाक की फुल्ली था वो झोला में नही था।
झोला भी फटा हुआ था तभी मुझे एहसास हुआ कि वही महिला इस कृत्य को की है मैं और मेरे साथी उसकी तरफ दौड़े तब तक वह इतवारी बाजार से निकल कर बिजली ऑफिस की ओर मुड़ी जब तक मैं मुख्य मार्ग में पहुची तब तक महिला आँखों से ओझल हो गई।
अज्ञात महिलाओं पर हुआ मामला दर्ज
पीडि़त महिला की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।