रायगढ़
14 जुआरी पकड़ाए
26-Jul-2024 9:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 जुलाई। मदनपुर बिजली आफिस के पास खरसिया पुलिस ने रेड मारकर 14 जुआरियों को पकड़ा। जुआरियों से 57,150 जब्त किया गया। मदनपुर बिजली ऑफिस के पास जुआरियों द्वारा 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में थाना खरसिया और चौकी खरसिया की टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा जुआ रेड कार्रवाई किया गया। पुलिस टीम ने मदनपुर बिजली ऑफिस के पास अक्षत फैंसी स्टोर के सामने 02 जुआ फड पर खेल रहे 14 जुआरियान को पकड़ा। आरोपियों के पास से पुलिस ने 57,150 की जब्ती की है। आरोपियों पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे