रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई। रायगढ़ जिले में पड़ोसी महिला को सोशल मीडिया फेसबुक में दोस्त बनाकर और फिर मौका मिलते ही उसके अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ रेप करने का मामला समाने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता महिला ने 22 जुलाई को चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पड़ोसी द्वारा फेसबुक में फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजकर मित्रता करने और उसे घर में अकेली पाकर डरा धमकाकर रेप करने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीडि़ता महिला ने बताया कि वह चक्रधरनगर क्षेत्र में किराया मकान लेकर उसके पति के साथ रहती थी। उसके पड़ोस में नरेश चौहान (25) रहता था। नरेश इसे फेसबुक में फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती किया और चैटिंग करने लगा। मना करने के बावजूद नरेश चैटिंग और बात करता था। इसके बारे में अपने पति को बताई जिसने भी नरेश को डांटा भी था।
पीडि़ता महिला ने बताया कि 16 जून 2023 को महिला का पति काम पर गया हुआ था, महिला घर में अकेले थी, नरेश घर आ गया और डराते धमकाते हुए महिला के साथ रेप किया और उसके बाद से नरेश नुकसान पहुंचाने की धमकियां देकर शारीरिक शोषण करने लगा। महिला के लिखित आवेदन पर महिला विवेचक द्वारा आरोपी नरेश चौहान के खिलाफ धारा 64 (2)(ड), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया।
चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसके मेडिकल, गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूर्ण कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।