रायगढ़
घर पर महुआ शराब बेच रहा युवक गिरफ्तार
17-Jul-2024 5:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 17 जुलाई। मंगलवार को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर इंदिराआवास तुमीडीह में भरत सागर के मकान पर दबिश दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि भरत सागर अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है।
रेड दौरान घर में मिले भरत सागर को शराब बेचने के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर शराब बिक्री करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 250-250 एम एल 39 पन्नी पाउच एवं 500- 500 एम एल 18 पन्नी पाउच शराब तथा एक पीला रंग के प्लास्टिक डिब्बा में करीब 04 लीटर महुआ शराब जुमला 22 लीटर कीमती 2,200 का जब्त किया गया है।
आरोपी भरत सागर (34) पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे