रायगढ़

मकान मालकिन को किराया मांगना पड़ा भारी
14-Jul-2024 2:44 PM
मकान मालकिन को किराया मांगना पड़ा भारी

किरायेदार मां-बेटी ने छोड़ा पालतू कुत्ता और कर दी पिटाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई।
रायगढ़ जिले के एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक मकान मालकिन को अपने घर का किराना मांगने जाना उस वक्त महंगा पड़ा गया जब किराये न केवल उस पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया, बल्कि मां-बेटी ने मिलकर पिटाई भी कर दी। पीडि़ता ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोचन नगर में रहने वाली पीडि़ता बीना चैहथा ने बताया कि वह घरेलू कार्य करती है और दरोगापारा टिकरापारा में उसका स्वयं का मकान है। उक्त मकान को वो लोग किराये में देते हैं। पीडि़ता ने बताया कि करीबन 2 वर्षों से बापन पंजा अपने परिवार के साथ उनके मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे हैं। उनके द्वारा किराये के पैसे को देने के लिये हमेशा आना करते हैं। शुक्रवार की शाम तकरीबन 7 बजे जब वह किराये का पैसा लेने दरोगापारा टिकरापारा गई थी। इस दौरान बापन पंजा घर में नहीं था, उसकी पत्नी मामनी पंजा एवं उनकी बेटी ही घर में थी।

इस बीच उनसे ही किराये का पैसा मांगने पर वे आना काना करते हुए गाली गलौज पर उतर आये और देखते ही देखते मां बेटी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही उन्होंने अपना पालतू कुत्ता भी छोड़ दिया। जिससे पीडि़ता के गाल, कान में चोट लगने के अलावा कुत्ते के हमले से पैर में भी चोट लगी है। 

बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद इस मामले में धारा 115 (2), 291, 296, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। 
 


अन्य पोस्ट