रायगढ़
16 टन स्क्रैप संग आरोपी गिरफ्तार
03-Jul-2024 7:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई। घरघोड़ा पुलिस ने की अवैध कबाड़ पर कार्रवाई करते हुए ट्रक में लोड 16 टन स्क्रैप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी को मुखबिर से मिली सूचना पर गस्त दौरान थाना घरघोड़ा स्टाफ द्वारा घरघोड़ा बाईपास में ट्रक चालक को अवैध कबाड़ परिवहन करते पकड़ा गया है। वाहन चालक चन्द्रशेखर यादव (55) पवईन जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के पास कबाड़ परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं होने से विधिवत कार्रवाई करते हुये घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपित ट्रक चालक चन्द्रशेखर यादव के कब्जे से ट्रक में लोड़ लोहा, एंगल एवं अन्य लोहा के सामान वजनी करीब 16 टन स्कैप कीमती 5,50,000 का मय वाहन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 35(क) (ड) 303(2) के तहत कार्रवाई किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे