रायगढ़

ऑटो गैरेज से चोरी बाईक मिली कबाड़ में, दो बंदी
01-Jul-2024 6:57 PM
ऑटो गैरेज से चोरी बाईक मिली कबाड़ में, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 जुलाई। आटो गैरेज से चोरी गई मोटर सायकल की पतासाजी के दौरान पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक में लोड दो टन अवैध कबाड़ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कबाड़ से चोरी गई मोटर सायकल का फ्रेम और अन्य कलपुर्जे बरामद किये हैं। 

जानकारी के अनुसार कल पूंजीपथरा थाना में मोटर सायकल मैकेनिक अनिल चौहान निवासी गेरवानी (40) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम गेरवानी इंदिरा आवास के पास रोड किनारे इसकी सांई ऑटो गैरेज है, जहां कृष्णा यादव निवासी ग्राम छिंदभौना अपनी बाइक को बनवाने छोड़ा था। गाड़ी गैरेज के सामने रखी हुई थी जिसे 14 जून की रात्रि कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया था।

मुखबीर से सूचना मिली कि गेरवानी के पास ट्रक में लोड करीब 2 टन कबाड़ के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा। ट्रक में लोड कबाड़ में चोरी की मोटर सायकल का चेचिस फे्रम मिला। पकड़े गए संदेही राजेश सोनी और लक्ष्मण यादव उर्फ लक्की ने 14-15 जून की दरम्यिानी रात सांई मोटर गैरेज, गेरवानी से प्लेटिना मोटर सायकल को चोरी करना बताएं हैं। 

आरोपी राजेश सोनी (30) और लक्ष्मण यादव (35) को करीब 2 टन कबाड़ कीमत 50,000 मय ट्रक की जब्ती कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 


अन्य पोस्ट