रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जुलाई। बुधवार 26 जून को थाना सिटी कोतवाली में स्थानीय युवती द्वारा सावित्री नगर मोदी पारा में रहने वाले राजेश उर्फ राजू सिदार पर छेडख़ानी और धमकाने की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया गया।
युवती ने बताया कि 25 जून के शाम काम कर घर लौटते समय अलंकर होटल के नजदीक गली में राजेश उसका हाथ बांह पडक़र छेडख़ानी किया।
युवती बदनामी के डर से घटना किसी को नहीं बताई। दूसरे दिन युवती अपने काम पर गई थी जहां राजेश उसे काम नहीं करने की धमकी देकर गंदी नीयत से छेडख़ानी किया।
युवती के लिखित आवेदन पर थाना कोतवाली में धारा 354, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया। अपराध कायम होने के बाद से आरोपी फरार था जिसे कल मुखबिर सूचना पर हिरासत में लिया गया। आरोपी राजेश सिदार उर्फ राजू (27) को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।