रायगढ़

ट्रक ने तोड़ा मंदिर और घर की बाउन्ड्रीवॉल
26-Jun-2024 2:40 PM
ट्रक ने तोड़ा मंदिर और घर की बाउन्ड्रीवॉल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 जून। शहर के वार्ड 28 स्थित पीडीएस दुकान में नान गोदाम से चावल भरकर अनलोड करने पहुंचे ट्रक ने बड़ी दुर्घटना को अंजाम दिया। अनलोडिंग के दौरान ट्रक ने गोदाम के पास स्थित एक मंदिर और आरक्षक के घर की बाउन्ड्रीवाल तोड़ दी, जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। हादसे में दो टू व्हीलर भी क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को घेरकर बिठा लिया। पीडीएस संचालक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना स्थल पर नोक-झोंक का माहौल बन गया। 


अन्य पोस्ट