रायगढ़

खलासी कर रहा था ट्रक को बैक, ड्राइवर घायल
21-Jun-2024 7:05 PM
खलासी कर रहा था ट्रक को बैक, ड्राइवर घायल

रायगढ़, 21 जून।  जूटमिल थाना क्षेत्र में कल शाम सावित्री नगर के पास स्थित केडिया गोदाम आए महाराष्ट्र के ट्रक से उसी ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है।जानकारी मिल रही है कि ट्रक का ड्राइवर सावित्री नगर के पास केडिया गोदाम के बगल में ट्रक के नीचे सोया हुआ था। तभी खलासी ने ट्रक स्टार्ट कर बैक कर दिया। जिससे ट्रक ड्राइवर ट्रक के नीचे आ गया और बुरी तरह घायल हो गया है। घटना की सूचना जूटमिल टी आई मोहन भारद्वाज को मिलने के बाद,पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई और घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है।


अन्य पोस्ट