रायगढ़
पशु चिकित्सा विभाग में भर्ती घोटाले की होगी जांच
14-Jun-2024 3:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 14 जून। कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं रायगढ़ में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि स्वच्छकर्ता परिचारक सह चौकीदार के पद पर वर्ष 2012 में संपादित भर्ती प्रक्रिया में महिला विकलांग आरक्षण का पालन नहीं होने तथा अन्य अनियमितताओं की शिकायत हेतु संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर, जिला रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त जांच दल द्वारा सर्व संबंधित को सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए जांच कार्रवाई की जा रही है, यदि किसी व्यक्ति को उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हो या कोई साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहें तो कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 21 में कार्यालयीन समयावधि में 28 जून को प्रस्तुत कर सकते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे