रायगढ़

जल बचाओ कल बचाओ के तहत तालाब की सफाई जारी
13-Jun-2024 6:29 PM
जल बचाओ कल बचाओ के तहत तालाब की सफाई जारी

किनारे से निकाले गए झाड़, घास व प्लास्टिक कचरे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जून।
निगम प्रशासन द्वारा आयोजित बुधवार की सुबह सराई भद्दर तालाब सफाई कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। सबसे पहले तालाब के चारों तरफ किनारे किनारे पड़े कचरे की सफाई की गई। इसके बाद तालाब के अंदर सभी तरफ के घास, छोटे झाड़ को उखड़ा गया।

जनसहयोग श्रमदान करने वाले सभी ने रांपा, पंजा और तगाड़ी की मदद से कचरा को उठाते हुए यथा स्थान पर एकत्रित किया। इसके बाद उसे टैक्टर ट्राली में लोड कर टेंचिंग ग्राउंड भेजा गया। इस दौरान दो जेसीबी के माध्यम से तालाब के अंदर मिट्टी की भी खुदाई कर गहरीकरण किया गया। इससे बरसात का पानी पर्याप्त मात्रा में तालाब में स्टोरेज होगा और लोगों के निस्तार के लिए तालाब में भरे पानी काम आएगा। तालाब में पानी भरने एवं रहने से वहां का ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा। अभियान के दौरान जल बचाओ कल बचाओ, जल बचाना है-भावी भविष्य को संवारना है के नारे लगाए गए। अभियान में 100 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए उत्साह के साथ श्रमदान किया। वार्ड और मोहल्ले वासियों ने निगम के इस अभियान की बहुत प्रशंसा की।

कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि निरंजन साहू, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता सूरज देवांगन, कार्यालय अधीक्षक राम नारायण पटेल, लेखपाल अजय वर्मा, रोटरी क्लब के मनोज श्रीवास्तव, सहित निगम के इंजीनियर, मोहल्लेवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट