रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जून। रायगढ़ लोकसभा भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने मतगणना स्थल केआईटी कालेज में कांगे्रस प्रत्याशी मेनका देवी सिंह पर 2 लाख से अधिक मतों से बढ़त पाने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस जीत का श्रेय समस्त कार्यकर्ताओं को जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री, लोकसभा के विधायकों, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। जिनके बदौलत आज भाजपा यहां तक पहुंची है। बहुत खुशी की बात है कि यहां रिकार्ड टूटने की कगार पर है।
रायगढ़ लोकसभा सीट में विष्णुदेव साय के रिकार्ड तोडऩे के संबंध में राधेश्याम राठिया ने कहा कि साय जी का हा जादू है उन्होंने मंत्र दिया था, इस बार हमारे कार्यकर्ताओ को डट कर काम करने के लिये कहा गया था। साय जी ने अपने ही रिकार्ड को तोडऩे हमारे कार्यकर्ताओं को सुझाव दिये थे। रायगढ़, सारंगढ़ और जशपुर जिले में कई मांग हैं इसमें कुछ मांगे मिलती जुलती है। जिसमें प्रमुख रेल टर्मिनल की मांग है। उस विषय का आगे लेकर जाना चाहूंगा। यहां एयरपोर्ट की मांग है, जिसमें पहले ही कार्य हुए थे, जो कुछ कारणवश रूका हुआ है, मैं उसे भी आगे लेकर जाऊंगा। सारंगढ़ और जशपुर में रेल लाइन की मांग है साथ ही जशपुर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की मांग है, उसे भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।