रायगढ़

5 जुआरी पकड़ाए
05-Jun-2024 4:31 PM
5 जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जून।
गश्त दौरान 04 जून के 01.20 बजे चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय कुमार नाग के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम मटखनवा तालाबपार खरसिया में सार्वजनिक स्थान में तासपत्ती से से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान अजीत जायसवाल (24), दानिश खान(23), राहुल राठौर(28), जय सारथी(30), गुलशन साहू (33) को पकड़ा गया है जिनके पास व फड से जुमला नगदी रकम 5250 रूपये, 52 पत्ती ताश, एक प्लास्टिक को जब्त किया गया है। जुआरियों पर पुलिस चौकी खरसिया में धारा- 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 


अन्य पोस्ट