रायगढ़

नवतपे के आखरी दिन तेज हवाओं के साथ हुई जमकर बारिश
03-Jun-2024 4:00 PM
नवतपे के आखरी दिन तेज हवाओं के साथ हुई जमकर बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 जून।  रायगढ़ जिले में नवतपे के 8वें दिन शनिवार की शाम जमकर बारिश हुई वहीं रविवार की शाम 6 बजे से तेज हवाओं के साथ एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई। जिससे एक बार फिर से लोगो ने राहत की सांस ली। मगर तेज अंधड और बारिश के साथ-साथ लगातार गिर रही गाज के कारण शहर के विभिन्न स्थानों पर शताधिक पेड़ टूट गए और दर्जनों खंबे मूड गए जिसके कारण सारी रात करीब-करीब पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई। तमाम मेटनेंस के बावजूद रविवार शाम हुई तेज बारिश ने एक बार फिर विद्युत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 6 बजे से रायगढ़ शहर और आसपास के इलाके में फिर तेज आंधी तूफान के बाद भारी बारिश शुरु हो गई। तेज बारिश के साथ साथ तूफान के कारण जिले में एक बार फिर से ब्लैक आउट हो गया है। कल शाम को भी बारिश ने रायगढ़ जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में जमकर कहर मचाया, जहां अलग-अलग क्षेत्रों में सैकड़ो की संख्या में पेड़ गिरने की वजह से आधे से अधिक शहर में 15 घंटे से अधिक समय तक विद्युत व्यवस्था बाधित रही। जिससे आम लोगों को पीने के पानी की समस्याओं से जूझना पड़ा। कल की भांति आज भी शाम होते ही तेज हवा और जोरदार बारिश होने से एक बार फिर से पूरे शहर की ब्लैक आउट गया है। इस अंधड बारिश के कारण विभागीय अधिकारियों की मानें तो विभाग को 8 से 10 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई फिलहाल नहीं हो पा रही है।


अन्य पोस्ट