रायगढ़

जेसीबी की चपेट में श्रमिक की मौत
20-May-2024 4:07 PM
जेसीबी की चपेट में  श्रमिक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मई।
शनिवार की देर रात जेसीबी बैक करते समय उसकी चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुदामा राठिया (32) पिता छोटेलाल राठिया निवासी भालूनारा घरघोड़ा पंूजीपथरा में स्थित राधे गोविंद स्टील में श्रमिक के रूप में कार्यरत था। बीती देर रात तकरीबन 3 बजे कोयला चूरा गोदाम के पास कंपनी के अंदर जेसीबी को पीछे करते समय सुदामा राठिया जेसीबी की चपेट में आ गया जिससे उसके कमर व सीने में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की सूचना के बाद सिटी कोतवाली ने मर्ग दर्ज कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के शव को परिजनों को सौंप दिया है।


अन्य पोस्ट