महासमुन्द

अस्पताल का निरीक्षण, प्रबंधक को ज्ञापन
24-Feb-2021 4:35 PM
अस्पताल का निरीक्षण, प्रबंधक को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 फरवरी। 
पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है कि जिला अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर कई महीनों से बंद पड़ा है जिसके कारण सिजेरियन ऑपरेशन परिवार नियोजन ऑपरेशन सामान्य छोटे-छोटे ऑपरेशन के मरीज भटक रहे हैं। 

मोतियाबिंद के ऑपरेशन कैंप कई महीनों से नहीं लगा है इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला अस्पताल के ऑपरेशन कक्ष का निरीक्षण भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर विमल चोपड़ा ने किया। उन्होंने हॉस्पिटल कंसलटेंट डॉ निखिल गोस्वामी से चर्चा कर कहा कि मरीज ऑपरेशन के अभाव से भटक रहे हैं कई महीनों से ऑपरेशन थिएटर बंद है तत्काल चालू कराया जाए। आगामी 1 सप्ताह के अंदर ऑपरेशन थिएटर प्रारंभ नहीं होने पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ  प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सुझाव दी कि अस्पताल के ऊपर बन रहे नए भवन में ऑपरेशन थिएटर को स्विफ्ट कर नई तकनीक के साथ आपरेशन हो। इस दौरान पार्षद देवी चंद राठी,  महेंद्र सिंह, भाजपा युवा नेता राकेश उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट