महासमुन्द
70 महिला किसानों को मिला धान बीज
21-Feb-2021 6:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 फरवरी। जागृति सेवा संस्था अभनपुर द्वारा महासमुन्द ब्लाक के दस गांव में कोविड.19 के प्रभाव से पीडि़त नि:शक्त एकल महिला किसानों को रबी फसल के लिए धान का बीज दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता राजपूत ने बताया कि संस्था द्वारा गुडरूडीह, उलटकोडार, लोहारडीह, नायकबांधा, सोरमसिंघी, गौरखेड़ा, उमरदा, मुड़मार व पतेरापाली में 70 महिला किसानों को चिह्नांकित कर रबी फसल के लिए धान बीज प्रदान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे