महासमुन्द

तेंदूलोथा में बिजली तार बिछाते एक की मौत, 3 गंभीर
14-Feb-2021 4:30 PM
  तेंदूलोथा में बिजली तार  बिछाते एक की मौत, 3 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 14 फरवरी। बागबाहरा थाना क्षेत्र के तेंदूलोथा में बिजली के तार बिछाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को तेंदुलोथा स्थित इंडेन गैस गोदाम के पीछे खेत में नलकूप के लिए नए बिजली के तार बिछाने का काम किया जाना था। तार बिछाने और पोल खडा़ करने का काम बिजली ठेकेदार अभिमन्यु साहू को मिला था। 
 
ठेकेदार ने कार्यस्थल की जानकारी देकर बिजली विभाग से दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक डेढ़ तक के लिए बिजली बंद करने की अनुमति मांगी। बिजली लाइन बिछाने के कार्य को देखते हुए संबंधित एरिया के लाइनमैन द्वारा जुनवानी फीडर को डेढ़ घंटा तक बंद कराया गया। बिजली बंद होने के बाद ठेकेदार के सात मजदूर खंभा खड़े करने लगे। लेकिन इसी दौरान अचानक लाइन चालू कर दिया गया। अचानक विद्युत प्रवाह होने के कारण सभी मजदूर भी खंभा के जरिए करंट की चपेट में आ गए।
 
घटना के दौरान ग्राम सोरम निवासी गणेश बरिहा पिता बंशीलाल 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। बागबाहरा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामले को लेकर मजदूरों ने कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदारए लाइन चालू करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मजदूरों ने शनिवार को बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान मजदूरों ने बिजली विभाग के दोषी अधिकारी.कर्मचारी सहित संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने और एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकरजमकर हंगामा मचाया। 
 

अन्य पोस्ट