महासमुन्द

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, प्रतिभागियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सेंटर में प्रवेश दिया जा रहा
14-Feb-2021 4:22 PM
 राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, प्रतिभागियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सेंटर में प्रवेश दिया जा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 14 फरवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा  रविवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जा रही है। महासमुन्द जिले से कुल 3293 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल के पश्चात आयोजित इस प्रारंभिक परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा जा रहा है। बता दें कि पहली पाली में सभी परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। पहली पाली की परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8.30 बजे था। परीक्षा की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल ने बताया कि कोरोना को देखते हुए प्रत्येक प्रतिभागी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सेंटर में प्रवेश दिया जा रहा है। 

यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर डोमन सिंह ने परीक्षा संचालन के देख रेख एवं परीक्षा में अनैतिक कार्यों, नकल को रोकने के लिए 13 परीक्षा केन्दों्र के लिए अलग-अलग उडऩदस्ता दल गठित किए हैं। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय विज्ञान भवन मचेवा, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा, शासकीय पॉलिटेक्निक बरोण्डाबाजार एवं महर्षि विद्या मंदिर मचेवा के लिए महासमुन्द के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चन्द्रवंशी तथा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अपूर्वा क्षत्रिय की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द, शासकीय डीएमएस हायर सेकेण्डरी स्कूल महामसुन्द, शिशु संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम के पास महामसुन्द के लिए डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर तथा बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लितेश सिंह ड्यूटी पर हैं। सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल भलेसर रोड महासमुन्द, शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा रोड महासमुन्द एवं छत्तीसगढ़ हायर सेकेण्डरी स्कूल बागबाहरा रोड महासमुन्द के लिए डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी एवं पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुपलेश कुमार पात्रे की ड्यूटी लगाई गई है। 

इसी प्रकार शासकीय आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द, वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एफ सीआईरोड महासमुन्द एंव इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुन्द के लिए बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागवत जायसवाल तथा सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पटेल की ड्यूटी उडऩदस्ता दल में लगाई गई है।
 


अन्य पोस्ट