महासमुन्द
अपने निवास का भ्रमण कराया, पढ़ाई लिखाई सहित अन्य विषयों पर बातचीत करते रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 14 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह, उनकी पत्नी और बेटी ने कल जिले के विभिन्न स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अध्ययनरत् कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के कमार जनजाति के छात्र-छत्राओं से अपने सरकारी निवास पर आत्मीयता के साथ मुलाकात की। सभी बच्चों को गुलाब का फुल देकर उनका स्वागत किया और बच्चों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाएं। कमार जनजाति जिसे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भी कहा जाता है, सभी विद्यार्थी स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से जिले के विभिन्न स्कूलों से आए थे। इन सभी 26 कमार जनजाति के बच्चों को कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने निवास का भ्रमण कराया। विद्यार्थियों ने कलेक्टर निवास के सभी स्थलों को बड़े ध्यान से देखा। छात्र-छात्राएं भी पहली बार कलेक्टर के परिवार के सदस्यों से मिलकर काफी अभिभूत हुए। विद्यार्थियों का हालचाल जाना। इस दौरान बच्चें भी उनसे काफी घुल मिल गए। विद्यार्थी बेझिझक होकर अपनी पढ़ाई लिखाई सहित अन्य विषयों पर बातचीत करते रहे।
कलेक्टर के निवास पर पारिवारिक माहौल में इन बच्चों ने चार-.पांच घण्टे गुजारे। वहां बच्चों के लिए कुर्सी दौड़, अंताक्षरी, गीत सहित अन्य तरह के खेल प्रतियोगिताओं और प्रीति भोज का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों एवं भोजन का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर बच्चों ने कमार गीत, देशभक्ति एवं छत्तीगढ़ी गीत, कविताएं प्रस्तुत की। कलेक्टर ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर उनका मनोबल बढ़ाया और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इसके उपरांत बच्चों को कॉपी, किताब सहित सामान्य ज्ञान की किताबें भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट मिंज, सहायक संचालक हिमांशु भारतीय, एम.जे. सतीश नायर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस. चन्द्रसेन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी आप सभी जो कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड कक्षा में अध्ययनरत् ह्ैं, बेझिझक होकर परीक्षा दें और बेहतर परिणाम लाने की कोशिश करें। जो विद्यार्थी कुछ बड़ा करने की सपनें देखते हैं, वे लगातार लगन के साथ मेहनत करें तो अवश्य उन्हें सफलता मिलेगी। विद्यार्थी अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कभी भी तनाव न लें। हमें अपने आस.पास की चीजों से अच्छी चीजें ग्रहण करना चाहिए। छोटी-छोटी चीजों से ही एक दिन बड़ी सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि यह एक तरह का नवाचार है। उन्होंने कहा कि हम लोग भी छोटे गांव से आए हैं। हमारी पढ़ाई-लिखाई भी गांवों में हुई है। विद्यार्थियों को हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर पढऩा चाहिए। मेहनत से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। लगातार मेहनत करने से सफलताएं आपकी कदम चुमेगी।
आगे बढऩे के लिए हमें हमेशा दृढ़ इच्छा शक्ति रखनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्यशैली, पुलिस लाईन में किए जा रहें कार्यों की गतिविधियों का अवलोकन कराने के लिए आश्वस्त किया। इसके अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने विद्यार्थियों को कार्ययोजना बनाकर एकाग्र मन से सतत् पढ़ाई करने को कहा।