महासमुन्द

महासमुन्द, 14 फरवरी। राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस ग्राउंड उतई-भिलाई में किया गया जिसमें महासमुन्द की बालक टीम ने अपने सभी मुकाबले में जीत दर्ज की जबकि बालिका टीम अपने सभी मैच में हार गई।
महासमुन्द बालक की टीम ने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। बालक टीम ने अपने चारों शुरुआती मैच में एकतरफा जीत दर्ज की। महासमुन्द बालक टीम ने बिलासपुर को 35-30, 35-31 से विरोधी टीम को हराया। इसी तरह दुर्ग जिला को 35-20, 35-24 से, गरियाबंद को 35-15, 35-8 और भिलाई निगम को 35-25, 35.28 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं महासमुन्द बालिका टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम को दुर्ग, भिलाई और उतई से हार का सामना करना पड़ा। बालिका टीम में दिव्या सिन्हा, मनिंदर कौर, दीपू, मधु सिन्हा, जागेश्वरी, पूजा, कोमल और बालक टीम में लोकेश साहू, अविनाश कुशवाहा, प्रभात सेठ, गजेंद्र यादव, नीलेश पांडेय, लोमेश, लखन, पूर्वांचल, और शुभम शामिल हैं। महासमुन्द निगम पुरुष टीम में कमल नारायण वर्मा, भूषण साहू, तुषार लुनिया, मेहुल चंद्राकर,मुरली सिंह राजपुरोहित, रमन ठाकुर, सुदर्शन दुबे, पंकज सिन्हा, राहुल कुर्रे मौलिक जैन शामिल हैं।