महासमुन्द

टीचर्स एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा
14-Feb-2021 4:17 PM
टीचर्स एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 14 फरवरी।
कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में उल्लेखित विभिन्न वादों को पूरा करने की मांग को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने संसदीय सचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता मांगों के त्वरित निराकरण की मांग की। 

इस दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई महासमुन्द के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहूए प्रांतीय महासचिव शोभा सिंहदेवए प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ अर्चना तिवारीए जिला सचिव नंदकुमार साहूए जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्माए ब्लॉक सचिव लक्ष्मणदास मानिकपुरी मौजूद थे। 

एसोसिएशन की मांगों पर विधायक ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराने की बात कही। 
 


अन्य पोस्ट