महासमुन्द

ड्रायवर ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए तीन लोगों की जान ले ली, 1 गंभीर
13-Feb-2021 5:23 PM
 ड्रायवर ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए तीन लोगों की  जान ले ली, 1 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 फरवरी।
शुक्रवार की शाम एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए तीन लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि कार  झलप की ओर से आ रहा थी।
इसी दौरान झलप रायतुम चौक के पास लोगों ने देखा कि एक बाइक सवार को यह कार घसीटते हुए ला रही है। इसे देखकर सडक़ किनारे  खड़ी एक वैन को ठोकर मारते हुए यहां मौजूद लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल जाकर दम तोड़ा। 

मृतकों का नाम केदार पिता हीरालाल सोनवानी 19 वर्ष जोरातराई, अर्जुन पिता समारू टांडे 38 वर्ष छिंदौली, ऐेस कुमार जोगी पिता पोखन जोगी 26 वर्ष है। इसके अलावा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका नाम मोहन पिता नामदेव चौहान 28 वर्ष साकिन ग्राम टूरीडीह। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट