महासमुन्द

104 वरिष्ठ हितग्राहियों को मिला सहायक उपकरण यंत्र
12-Feb-2021 4:42 PM
104 वरिष्ठ हितग्राहियों को मिला सहायक उपकरण यंत्र

महासमुन्द, 12 फरवरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पटेवा में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकी धु्रव, हेमन्त डडसेना जनपद सदस्य, घासुराम दीवान जनपद सदस्य, दूजबाई धु्रव जनपद सदस्य एवं सरपंच जमुना पटेल तथा यशोदा पटेल की उपस्थिति में 104 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें 63 वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, 19 हितग्राहियों को कृत्रिम दांत, 10 हितग्राहियों को छड़ी एवं 12 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट