महासमुन्द

अब तक 1975 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को लगा टीका
12-Feb-2021 4:40 PM
 अब तक 1975 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को  लगा टीका

महासमुन्द, 12 फरवरी। महासमुन्द जिले में दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय और पंचायत विभाग के कुल 4941 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाना है। इनमें से अब तक 1975 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण के दूसरे चरण में वैक्सीनेशन कार्य जारी है। कल 11 फरवरी तक की स्थिति में 1975 फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। इनके टीकाकरण का कार्य इसी माह शुरू हुआ है। इसी तरह अब तक 6885 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। कोविड.19 के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था। पहले चरण में हेल्थ सेक्टर में कार्यरत सभी शासकीय, अशासकीय कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया। वहीं दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस, पंचायत और नगरीय निकाय के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है।
 


अन्य पोस्ट