महासमुन्द

ममता को मिला प्रथम पुरस्कार
11-Feb-2021 4:21 PM
 ममता को मिला प्रथम पुरस्कार

महासमुन्द, 11 फरवरी।  रायपुर के एक होटल में अवार्ड नाईट ब्राइडल मेकअप प्रतियोिगता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें दो दिवसीय मेकअप वर्कशॉप में बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप, मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर मथारू द्वारा सिखाया गया। वर्कशॉप का आयोजन एकता ठाकुर और वीरेंद्र पाटले द्वारा किया गया। 

वर्कशॉप के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रुप में मिसेज एशिया 2018 सोनिया स्वर्णकार ने प्रतिभागियों के मेकअप और ड्रेस के आधार पर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में महासमुन्द शंकर नगर स्थित रानी ब्यूटी पार्लर की संचालिका ममता तंबोली को प्रथम पुरस्कार मिला एवं द्वितीय नंबर पर रायपुर से शशि झाल एवं तृतीय नंबर पर नरेंद्र परमार रहे। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
 


अन्य पोस्ट