महासमुन्द

कलेक्टर से शिकायत के बावजूद अब तक मजदूरों को भुगतान नहीं, दुबारा कलेक्ट्रेट पहुंचे
11-Feb-2021 4:16 PM
कलेक्टर से शिकायत के बावजूद अब तक मजदूरों को भुगतान नहीं,  दुबारा कलेक्ट्रेट पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 फरवरी।
कलेक्टर से शिकायत के बावजूद अब तक मजदूरों को भुगतान नहीं मिला है। शिकायत के 20 दिन बाद बरतियाभांठा के ग्रामीण बुधवार को दोपहर 2 बजे दोबारा कलेक्टर से मिलने पहुंचे। 
ज्ञात हो कि बसना ब्लॉक के ग्राम बरतियाभांठा में कृषि विभाग द्वारा स्वीकृत स्टॉपडेम का निर्माण अप्रैल से मई 2020 में किया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद अब तक अधिकांश मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। 

ऐसा दूसरी बार हो रहा है। क्योंकि इसके पहले भी ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे थे और उन्हें जल्द भुगतान का आश्वासन दिया गया था। लेकिन समय पर भुगतान नहीं होने पर ग्रामीण एक बार फिर से कलेक्टोरेट पहुंचकर भुगतान की गुहार लगाई है। कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण दुखुराम पटेल ने बताया कि मामले की शिकायत पूर्व में की गई थी। शिकायत के बाद कृषि विभाग के अफसरों ने 20 दिन में भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। 

कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत 3 सितम्बर 2020 को कलेक्टर से की गई थी। मजदूरोंं ने कलेक्टर के अलावा कृषि विभाग के अफसरों से भुगतान न होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मजदूरों की शिकायत पर अफसरों ने उन्हें 20 दिन में भुगतान का आश्वासन दिया था।  बावजूद इसके अब तक मजदूरों को भुगतान नहीं हुआ है और मजदूर लगातार विभागीय कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में बरतियाभांठा के अलावा अन्य गांव के मजदूर शामिल थे। इनकी संख्या 300 से अधिक थी। इसमें बरतियाभंाठा के 90 मजदूरों का करीब दो सप्ताह का भुगतान शेष है, जबकि खुसरुपाली से 100, परसापाली 100, झारबंद से 70 और उमरिया से 50 मजदूरों का चार माह से अधिक का मजदूरी भुगतान बकाया है।
 


अन्य पोस्ट