महासमुन्द

महासमुन्द, 9 फरवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द में 8 फरवरी 21 को लक्ष्यदूत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य बिंदु पर चर्चा की गई जिसमें लक्ष्य दूत समिति का विस्तार करने, ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारियों को जोडऩे, मार्गदर्शक, सलाहकार एवं पदाधिकारियों की सहयोग राशि के सम्बन्ध में प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित करने, सितम्बर में आमसभा का आयोजन करने, समिति का पंजीयन करने, 13 मार्च को नये पदाधिकारियों का चयन एवं मनोनयन, आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किए जाने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समिति के संरक्षक प्रचार्य डॉक्टर ज्योति पाण्डेय, मार्गदर्शक डॉक्टर करीम, लक्ष्य दूत संयोजक डॉ मालती तिवारी, सलाहकार के रूप कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सरिता तिवारी, डॉ. सरस्वती वर्मा, सितोष झुलपे, समिति अध्यक्ष दीपक दुबे, सचिव जितेन्द्र चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष ईश्वर चन्द्र कर, तारिणी चन्द्राकर, अजय कुमार राजा उपस्थित थे ।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने प्राचार्य डॉ ज्योति पांडे को स्मृति चिन्ह भेंट प्रदान किया।