महासमुन्द

बूढ़ादेव पूजन व कलश यात्रा
08-Feb-2021 4:44 PM
 बूढ़ादेव पूजन व कलश यात्रा

महासमुन्द, 8 फरवरी। जिले के ग्राम भावा में  रविवार ध्रुव गोंड समाज एवं सर्व आदिवासी के संयुक्त तत्वावधान में बूढ़ा देव पूजन एवं कलश यात्रा पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित राम ध्रुव सदस्य आदिवासी मध्य विकास प्राधिकरण, अध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुन्द, विशेष अतिथि राधेश्याम ध्रुव जिलाध्यक्ष ध्रुव गौड़ समाज जिला महासमुन्द, खिलावन ध्रुव अध्यक्ष बड़े बार, धांसू राम दीवान जनपद सदस्य, कमलेश ध्रुव जनपद सदस्य महासमुन्द, विमला लखन साहू सरपंच ग्राम पंचायत भावा थे। कार्यक्रम सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे समाज प्राकृतिक पूजा धारी हैं हमें प्राकृतिक के द्वारा जो मिला है उसका संरक्षण करना है। जल जंगल जमीन को बचाना है। अब हमें किसी से डरना नहीं चाहिए। कार्यक्रम का संचालन चोवाराम ध्रुव और आभार प्रदर्शन विमला लखन साहू सरपंच ने किया। इस कार्यक्रम में समाज के सभी महिला पुरुष बच्चे एवं गणमान्य नागरिक के साथ तातूराम ध्रुव, शिवराम ध्रुव, मुकेश ध्रुव, जहर सिंह  ध्रुव, माखन पटेल, इंदल साहू, लखन साहू उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट