महासमुन्द

सामान्य सभा की बैठक
07-Feb-2021 4:37 PM
सामान्य सभा की बैठक

महासमुन्द, 7 फरवरी। सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। 

श्रीमती पटेल ने कहा कि राज्य शासन हर वर्ग के लिए कोई न कोई जनकल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही है। जिसका लाभ हर हितग्राही को मिले यह हम सब का दायित्व है। जिले में ख़ास कर ग्रामीण क्षेत्र में सुगम आवाजाही के लिए बनाई जाने वाली सडक़ गुणवत्तापूर्ण हो इस बात का ख़ास ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी विकास के निर्माण कार्य चल रहे हो उस में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। महिला बाल विकास, लोक निर्माण और वन विभाग के जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। 

बैठक में मुख्य कार्यकालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। वहीं वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने वन विभाग की गतिविधियों के बारे में बताया। बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत लक्ष्मण पटेल, समिति सदस्य और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी ने विभागीय योजनाओं और कामकाज की जानकारी दी। लोक निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा की गई। 
प्रधानमंत्री सडक़ के साथ ही मुख्यमंत्री सडक़ के साथ अन्य विकास सम्बंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। 
 


अन्य पोस्ट