महासमुन्द

भाजयुमो ने किया लोक सेवा आयोग का पुतला दहन
05-Feb-2021 4:41 PM
 भाजयुमो ने किया लोक सेवा आयोग का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी।
पीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा  2019 में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरूवार को चौथे व अंतिम चरण में छग लोकसेवा आयोग का पुतला दहन किया तथा राज्य सरकार के खिलाफ स्थानीय बरौंडा चौक में जमकर नारेबाजी की। 

इस दौरान युवा मोर्चा एवं पुलिस के बीच पुतला दहन को लेकर जमकर झूमा झटकी हुई। भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की सलूजा एवं हेमंत तिवारी ने बताया कि आक्रोशित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीजी पीएससी का पुतला दहन किया है और जब तक इस अव्यवस्थित सरकार के द्वारा भोले भाले युवाओं के साथ अन्याय और अत्याचार होता रहेगा तब तक युवा मोर्चा इन युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर नींद में सोई सरकार को जगाते रहेगी। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विमल चोपड़ा, जिला महामंत्री भाजपा प्रदीप चन्द्राकर, शहर मंडल अध्यक्ष सतपाल पाली, महामंत्री प्रकाश शर्मा, मनीष बंसल, पीयूष मिश्रा, दिनेश रूपरेला, रोमी दत्ता, मंगेश टांकसले, नितिन जैन, स्वपनिल तिवारी, मिलिंद चन्द्राकर, नंदु जलक्षत्री, कादर राजपूत, लक्की चन्द्राकर, संजय सिंह, खुशाल ठाकुर मौजूद थे। 
 


अन्य पोस्ट