महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 फरवरी। महासमुन्द शहर के भीतर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है और इसी वजह से एनएच 353 पर अव्यवस्थित ट्रैफिक और पार्किंग के लिए स्थान नहीं होने के कारण यातायात की समस्या होने लगी है। कहा जा रहा है कि इस सम्स्या को दूर करने के लिए अब शहर के भीतर तीन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा। महासमुन्द में घोड़ारी-फि ंगेश्वर मोड़ तक ब्लिंकर लगाने की तैयारी भी जिला पुलिस विभाग की ओर से की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुन्द शहर के भीतर तुमगांव चौक, कांग्रेस भवन चौक और बरोंडा चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा। इनमें से दो चौक में तीन सिग्नल लगाए जाएंगे, जबकि एक चौक में चार सिग्नल लगाने की तैयारी है। ज्ञात हो कि शहर के भीतर लगातार बढ़ रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने इस संबंध में पूर्व में प्रस्ताव तैयार का पुलिस मुख्यालय को भेजा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भीतर पिछले तीन साल में 30 स?क दुर्घटनाएं हुई है। वर्ष 2018 में 11ए 2019 में 09 और वर्ष 2020 में 10 स?क दुर्घटनाएं शहर के भीतर हो चुकी है। इसके अलावा महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने भी पुलिस विभाग को पत्र लिखकर शहर के भीतर सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की थी। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी प्रजेंटेशन हुआ है। शहर में 40 से अधिक स्थानों पर कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है।
यातायात प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि महासमुन्द में घोड़ारी से लेकर फिंगेश्वर मोड़ तक 40 से अधिक कैमरे लगाए जाने हैं। यह कैमरे काफी हाईटेक होंगे, जो 360 डिग्री में घूम सकेंगे। इसके अलावा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी बनाया जाना है, ताकि यातायात नियम तोडऩे वालों पर नजर रखी जा सके। साथ ही ऐसे चालकों के वाहन के नम्बर देखकर उन्हें ई.चालान भेजा जा सके। दुर्घटनाएं रोकने के लिए सिग्नल लगाए जाने के साथ ही ऐसे स्थानों पर ब्लिंकर भी लगाया जाना है, जहां मुख्य सडक़ से गांव की सडक़ जुड़ती है। इसमें प्रमुख रूप से फिंगेश्वर मोड़, साराडीह मोड़, मुड़पार मोड़, बस स्टैंड चौक, बिठोबा टॉकिज चौक सहित अन्य स्थान शामिल हैं।
यातायात विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके अलावा कुछ और स्थानों को भी इसके लिए चिह्नित किया गया है। ये सभी ऐसे स्थान हैं, जहां अचानक से गाडिय़ां मुख्य सडक़ पर आ जाती है और सडक़ दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है। शनिवार को अलग-अलग फर्म ने सिग्नल, ब्लिंकर लगाने के सम्बंध में अपना प्रजेंटेशन भी दिया। पुलिस मुख्यालय में अलग-अलग फर्म के कर्मचारियों ने विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज, सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा और यातायात प्रभारी दीपेश जायसवाल के सामने अपना प्रजेंटेशन दिया। बता दें कि महासमुन्द शहर के भीतर तुमगांव चौक पर ट्रैफिक का दबाव सबसे अधिक होता है। यहां बस स्टैंड के साथ ही रायपुर की ओर से, बागबाहरा की ओर से और तुमगांव रोड की ओर से वाहनों का आना-जाना लगातार बना रहता है। ऐसे में यहां पर दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है।
इसी तरह बरोंडा चौक, बरोंडा चौक मुख्य तिराहा है। यहां पर बीटीआई रोड की ओर से गाडिय़ां आकर रायपुर और बागबाहरा रोड की ओर जाती है। इसलिए यहां भी ट्रैफिक का दबाव कहीं अधिक होता है। इसलिए इस स्थान पर भी सिग्नल लगाए जाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। कांग्रेस चौक शहर का मुख्य चौक है। एनएच 353 पर स्थित इस चौक में एक सडक़ रायपुर की ओर, एक बागबाहरा, एक पिटियाझर और एक सडक़ बाजार के भीतर गांधी चौक की ओर जाती है।
गांधी चौक के हिस्से में बाजार होने के कारण इस हिस्से में भी यातायात का दबाव कहीं अधिक होता है।