महासमुन्द
हाइवे पर पुलिस टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश, एक आरक्षक घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जनवरी। महासमुंद जिले में गांजा तस्करी से जुड़े एक मामले में सोमवार तडक़े राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर तैनात पुलिस टीम के साथ एक वाहन द्वारा टक्कर का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक आरक्षक घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार, तुमगांव थाना क्षेत्र में एनएच-53 पर तैनात पुलिस टीम को सोमवार तडक़े लगभग 2.45 बजे सूचना मिली थी कि ओडिशा से रायपुर की ओर एक सफेद रंग की कार में गांजा ले जाया जा रहा है। बताया गया कि उक्त कार ने सिंघोड़ा बॉर्डर बेरियर और ढांक टोल प्लाजा पर पुलिस की नाकेबंदी को पार किया और तेज गति से आगे बढ़ गई।
पुलिस ने सूचना के आधार पर तुमगांव क्षेत्र में वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक ने रुकने का संकेत मिलने पर वाहन को पुलिस कर्मियों की ओर मोड़ दिया। इस दौरान आरक्षक घनश्याम निराला घायल हो गए, जिनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। घायल आरक्षक को उपचार के लिए भेजा गया। घटना के बाद कार रायपुर की ओर भाग निकली। पुलिस द्वारा महासमुंद और रायपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। रायपुर क्षेत्र में पीछा किए जाने के दौरान वाहन एक ट्रक और बाद में 112 एम्बुलेंस से टकरा गया। इसके बाद पुलिस टीम ने वाहन को घेरकर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, वाहन से लगभग 35 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हर्ष कुमार गुप्ता (52 वर्ष) और राकेश सिंह (35 वर्ष), निवासी महाराष्ट्र के रूप में की गई है। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है।


