महासमुन्द

सोनाखान में मनरेगा बचाव संग्राम के लिए मंडल प्रभारी नियुक्त
25-Jan-2026 6:44 PM
सोनाखान में मनरेगा बचाव संग्राम के लिए मंडल प्रभारी नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 25 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे की सहमति से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने, मनरेगा बचाव संग्राम को बेहतर करने के लिए  अलग अलग मंडल प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की है।

जिसमें मंडल प्रभारी सोनाखान इतवारी साहू के साथ सह प्रभारी देवकुमार साहू, धीर सिंह नेताम, जनक विश्वकर्मा, रामसिंह ठाकुर है, गिरौदपुरी प्रभारी डॉ. गजेंद्रपाल पटेल के साथ सह प्रभारी पूरी राम जायसवाल, जवाहर पटेल, भागवत पुरेना, रामदयाल यादव है, गिधौरी प्रभारी तुलेश्वर वर्मा के साथ भवानी श्रीवास, महावीर गोंड, सुशील साहू, शिव वर्मा है, टुंडरा मंडल प्रभारी रवि बंजारे के साथ राज महत पी के धृतलहरे, सतीश साहू, दिनेश देवांगन, मदन मनहर है, बार नवापारा मंडल प्रभारी धरम रात्रे के साथ सह प्रभारी अमरध्वज यादव, पुरुषोत्तम प्रधान, संपत ठाकुर, भीखमसिंह ठाकुर है, थरगांव मंडल प्रभारी चंद्रशेखर नायक  के साथ सह प्रभारी हेमलाल पटेल, मुरलीधर मिश्रा, गणपत पटेल, संतु राम बरिहा है, बया मंडल प्रभारी श्रीमति अनुसुइया साहू के साथ सह प्रभारी रतन डडसेना, नंदकुमार, मोहित चौधरी, धनी राम नाग शामिल हैं, मनरेगा बचाव संग्राम, जनसंपर्क, पदयात्रा को सफल बनाने के लिए उक्त लोगों को प्रभारी सह प्रभारी की जवाबदारी दी गई है, तथा प्रत्येक दिन की जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को भेजने का निर्देश दिया गया है

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि यह कार्यकम लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के मार्गदर्शन में पूरे क्षेत्र में हो रहा है, और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए, पूरे प्रदेश में जन संपर्क, पदयात्रा, संगोष्ठी, रैली कर रहे हैं, जहां किसान मजदूर भाई बहनों अपार सहयोग मिल रहा है,


अन्य पोस्ट