महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 जनवरी। जनपद सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण सुधा योगेश्वर चंद्राकर ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम सोरिद से कमार डेरा तक 101.34 लाख की लागत से बन रही पक्की सडक़ का अवलोकन कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस सडक़ के बनने से न केवल कमार बंधुओं बल्कि बेटियों को पढ़ाई के लिए बेहतर मार्ग मिलेगा। साथ ही कौंदकेरा, बनसीवनी, नवाडीह, जूनाडीह के लोगों को महासमुंद पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री की दूरदर्शी योजना सार्थक हो रही हैं।
मिनी हाई मास्क लाईट लगने पर स्थानीय जनपद सदस्य सुधा योगेश्वर चन्द्राकर को लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आजादी के बाद से लेकर सडक़, बिजली, पेयजल हेतु बोर खनन की सुविधा मिल रही है। इस दौरान प्रमुख रूप से नीलकंठ कमार, राजेश यादव, रासोह कमार, सोहागा कमार, परस कमार, मालिक राम कमार, अरुण एवं अन्य भाई बंधु उपस्थित रहे।


