महासमुन्द

इंडियन कॉलेज ने मनाया स्थापना दिवस
25-Jan-2026 9:20 PM
इंडियन कॉलेज ने मनाया स्थापना दिवस

महासमुंद, 25 जनवरी। इंडियन कॉलेज ने अपने स्थापना के बीसवें वर्ष को रजत जयंती के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ शगुन मैरिज पैलेस में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ।  मंचीय कार्यक्रम के पूर्व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों में नृत्य किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि निगम अध्यक्ष चंद्रहास चन्द्राकर थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के छात्र छात्राएं भविष्य के शिक्षक हंै। आप सभी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है देश, धर्म, समाज के प्रति। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं, कैरम, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रा छात्राओं का शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट