महासमुन्द

शहीद स्मारक महासमुंद में मना गणतंत्र पर्व, शहीदों को नमन
27-Jan-2026 3:29 PM
शहीद स्मारक महासमुंद में मना गणतंत्र पर्व, शहीदों को नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जनवरी। ग्राम खरोरा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित शहीद स्मारक महासमुंद में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संध्या 4 बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लिलेश कुमार साहू रहे। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस भावुक क्षण में राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि लिलेश कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पूर्व सैनिकों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की भूमिका अतुलनीय है। पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद महासमुंद के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद महासमुंद के समस्त सदस्य,सैनिक परिवार की महिलाएं, तथा बच्चे, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट