महासमुन्द
रायपुर डीईओ ने भी दिए पेपर सेटिंग को लेकर जांच के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 जनवरी। अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा चौथी के अंग्रेजी विषय के पेपर में कुत्ते के नाम वाले विकल्प में राम का नाम शामिल किए जाने से मचे बवाल के बीच यह बात सामने आई है कि विवादास्पद पेपर न केवल महासमुंद, बल्कि रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में बच्चों को बांटे गए।
इस बात की चर्चा है कि अंग्रेजी समेत ज्यादातर विषयों के पेपर की सेटिंग रायपुर के विषय विशेषज्ञों द्वारा किए गए हैं। विभागीय जानकारी अनुसार रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने विवादास्पद प्रश्न और पेपर सेटिंग को लेकर जांच के निर्देश दे दिए हैं। वहीं लोक शिक्षण संचालक ने महासमुंद के डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
रायपुर संभाग के अंतर्गत रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद और धमतरी जिले आते हैं। इन जिलों में पहली से आठवीं कक्षा तक अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। कक्षा चौथी के अंग्रेजी विषय के पेपर में कुत्ते के नाम वाले प्रश्न पर उत्तर के रूप में शेरू और बाला के साथ राम का विकल्प दिए जाने को लेकर बुधवार को महासमुंद में जमकर बवाल मचा। विवादास्पद प्रश्न पर भडक़े हिन्दू संगठन ने महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। अब इस मामले में यह पता चला है कि कक्षा चौथी के अंग्रेजी का पेपर न केवल महासमुंद, बल्कि रायपुर संभाग के अंतर्गत सभी जिलों में भी बच्चों को बांटे गए।
कक्षा चौथी की इंग्लिश परीक्षा में गड़बड़ी मामले को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित किए जाने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी 7 दिनों के भीतर समिति अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को बजाया जाएगा तो जोरदार आंदोलन करेंगे।
चौथी की परीक्षा में पूछे गए विवादास्पद सवाल को लेकर लोक शिक्षण संचालक ने महासमुंद के डीईओ विजय कुमार लहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का निर्धारण, मुद्रण और वितरण की समस्त जवाबदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की है।
फिर भी आपके जिले अंतर्गत प्रश्न पत्रों को तैयार करने में गंभीर लापरवाही की गई। अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्न में कुत्ते के नाम के विकल्प के रूप में हिन्दू धर्म के आराध्य देव भगवान राम का नाम सम्मिलित किया गया है, जो कि बहुत ही आपत्तिजनक, निंदनीय एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। जिससे शासन एवं विभाग की छवि धूमिल हुई है। संचालक ने एक दिन में ही जवाब मांगा है। निर्धारित समयावधि में जवाब नहीं आने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ हिमांशु भारतीय ने फोन पर कहा कि प्रश्न पत्र में विवादास्पद प्रश्न को लेकर विभागीय जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषय विशेषज्ञों की कमेटियों द्वारा सेट किए गए प्रश्न पत्रों में से अलग-अलग प्रश्नों को शामिल किया जाता है। जिसके बाद प्रिटिंग के लिए दिया जाता है। प्रश्न में त्रुटि कहां से और किस स्तर से हुई, इसकी जांच कराई जाएगी।


